चेक करे जनधन खाते में पैसे मिले या नहीं-Jandhan Khata Kaise Check Karen

चेक करे जनधन खाते में पैसे मिले या नहीं-Jandhan Khata Kaise Check Karen

 स्वागत है आपका दोस्तो मेरे LIVE HINDI POST पर आइये जानते है जन धन खाते को कैसे चेक करें।

देश मे कोरोना वायरस से हुए LOCK DOWN से आम-जन को बहुत सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने इसी स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री जन धन योजना में खोले गए खातों मैं पान ₹500 डालने का ऐलान किया था और कई सारे खातों में आज पैसे डाले जा चुके हैं लेकिन क्या हम जानते हैं इन खातों को चेक कैसे किया जाता है अगर आपको नहीं पता दोस्तों खातों को कई तरीके से चेक कर सकते हैं पहले बैंक जाकर चेक कर सकते हैं या फिर मिस कॉल देकर बीएम चेक कर सकते हैं लेकिन लोग उनके परिस्थिति का कारण और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने से हम फिलहाल अभी घरों में बंद है और हमारा खाता चेक नहीं कर पा रहे हैं अब आप अपना खाता अपने मोबाइल से चेक कर सकते हैं जी हां दोस्तों इसीलिए मैंने आपके लिए पोस्ट लिखिए कि आप अपने मोबाइल से घर बैठे अपने जनधन खाते को चेक कर सकते आइए जानते हैं

                       How To Check

              Jandhan Yojna Account

इस तरीके से हम अपने खाते को चेक कर सकते हैं
1  सबसे पहलेhttp://pfms.nic.inपर विजिट करें
2 उसके बाद know your payment पर क्लिक करें
 आपके सामने डैशबोर्ड खुल जाएगा
3  अपने बैंक का नाम चुने 
4  अपना अकाउंट नंबर डालें तो  दो बार एंटर करें
5 अपना कैप्चर डाले हैं जो आपको ना दिखाई देगा
6 सर्च करें
 यहां आपको अपने जनधन खाते में आए पैसे दिखाई देंगे और इस तरीके से आपका जनधन का खाता चेक किया जाता है मैं कुछ फोटोस यहां पर ऐड कर देता हूं जिससे आपको काफी ज्यादा मदद मिलेगी और आप देख कर भी अच्छे से विजिट  कर पाओगे
 इस तरीके से आप अपना जनधन का खाता आसान तरीके से चेक कर पाऊंगी और अपनी समस्या दूर कर पाओगे दोस्तों मेरी इस पोस्ट पर आपको बहुत सारी जानकारी मिलते रहेगी और बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा तो दोस्तों मेरे इस चैनल को सब्सक्राइब करो धन्यवाद दोस्तों अगली बार आऊंगा फिर एक नई पोस्ट लेकर धन्यवाद दोस्तों दोस्तों मेरी हर पोस्ट हिंदी में होती है और मैं हिंदी में लिखता हूं कि बहुत से लोगों को जानकारी हिंदी में नहीं मिल पाती वह लोग परेशान होते हैं फिर मैंने यह सोचा क्यों ना मैं सारी पोस्ट को सारी जानकारी को हिंदी में लिखो ताकि सभी को सीखने में करने में आसान हो जाए और सारी योजना का लाभ ले सके

Popular posts from this blog

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा

JIO POS LITE से कैसे कमाते है JIO POS LITE में रेजिस्टेट कैसे करे।JIO POS LITE का उपयोग कैसे करे।

श्रम योगी मानधन योजना 3000 रू प्रतिमाह पेंशन। कैसे रेजिस्टेट करे।कहा apply करे।