श्रम योगी मानधन योजना 3000 रू प्रतिमाह पेंशन। कैसे रेजिस्टेट करे।कहा apply करे।
श्रम योगी मानधन योजना 3000 रू प्रतिमाह पेंशन। क्या है।
नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के बारे में जानेंगे की यह योजना क्या है, इस योजना को लागु करने का क्या उदेश क्या है इसके लिए कोन-कोन आवेदन कर सकता है, और आप इस के लिए कैसे आवेदन कर सकते है। तो चलिए देखते है।
श्रम योगी मानधन योजना क्या है?
यह एक असंगठित मजदूरों के लिए पेंशन योजना है, जिसे PMSYM के नाम से जाना जाता है। इस योजना के अन्दर आने वाले लोगों को उनकी 60 उम्र होने के बाद 3000 रू और मजदुर की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी को 1500 रु प्रतिमाह पेंशन के रूप में दिया जाएगा।
योजना का लाभ कौन ले सकता है ?
वह सभी लोग ले सकते है जिनकी आयु निम्न योग्यता के अंदर आते है आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है, तो आप के पास विशेष योग्यता होनी चाहिए।
- आपकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है
- अगर आपकी कमाई महीने की 15000 से कम है, तब ही आप योजना का फायदा ले सकते हैं
- आप ने किसी भी प्रकार से इनकम टैक्स तैयार नहीं होने चाहिए।
- जो भी इस योजना का लाभ उठाना चाहता है, उसके पास मोबाइल नंबर एवं आधार नंबर होना बहुत जरूरी है।
- इस योजना का लाभ उठाने वाले व्यक्ति का बैंक में बचत खाता होना चाहिए है।
इस योजना का लाभ लेने के लिए क्या करना होगा?
इस का लाभ लेने के लिए आवेदन को हर महीने 55 रु से लेकर 200 रु तक राशि इस योजना के लिए देनी होंगी। किन व्यक्ति को कितने रूपये देना होगा, इस के लिए आप देख सकते है।- 18 वर्ष की आयु के आवेदक को, ₹55 (हर महीने) जमा करना होगा।
- 29 वर्ष की आयु वाले आवेदक को, ₹100 (हर महीने) जमा करना होगा।
- 40 वर्ष की आयु वाले आवेदक को, ₹200 (हर महीने) जमा करना होगा
- प्रिय दोस्तों अब तक तो आप ने जान लिया, की प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है
श्रम योगी मानधन योजना के लिए Online Apply कैसे करे?
ऐसे व्यक्ति जो इस योजना के लिए apply करना चाहते है, वह निचे link or video देख le। उस वीडियो में बताये तरीके की मदद से आप इस योजना के लिए online apply कर सकते है।
Apply करने के लिए video देखे !
वीडियो देखें क्लिक करें-----video-------
योजना के लिए अप्लाई apply करने की लिंकlink – https://labour.gov.in/pm-sym
Shram Yogi Mandhan Yojana Apply Online