JIO MART क्या है
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiIjtbqfPBqY8BZzzMVKoK2J_ENX2XTDwknG8OdVfOaEhmtvrBLlY8tMGPLagHkPoPplmz6HO2oN0bObHREANSErnogniLqastkH00H0zIzD4FCWjJYlON01r8o0gu5LeV03lDfzD4_rMc/s1600/1589723207053318-1.png)
स्वागत है दोस्तों आपका मेरे लाइव हिंदी पोस्ट पर आइए जानते हैं जियो मार्ट के बारे में कैसे हम इसका फायदा ले सकते हैं चलिए जानते जिओ मार्ट एक ऑनलाइन पोर्टल है जो रिलायंस जिओ कंपनी ने अपने ग्राहकों को किराना सामान अपने पास की स्टोर से उपलब्ध कराने के लिए लॉन्च किया है अभी यह सिर्फ मुंबई में कुछ जगह पर शुरू हुई है हाल ही में रिलायंस कंपनी ने हर एक सिटी में पहुंचाने की सारी प्रोसेस को पूरा कर लिया है अब यह सर्विस पूरे देश में कुछ ही दिनों में शुरू हो जाएगी आप अपने मोबाइल एप्लीकेशन जिओ मार्ट से वह सब सामान खरीद पाएंगे जो घर में डेली यूज़ होते हैं जियो मार्ट पर 50,000 से ज्यादा प्रोडक्ट अवेलेबल रहेंगे आप इन प्रोडक्ट का जो भी आप खरीदते हैं उनका पेमेंट ऑनलाइन या कैश ऑन डिलीवरी दोनों प्रक्रिया से कर सकते हैं अगर आपको कोई प्रोडक्ट पसंद नहीं आता तो उसे आप रिटर्न कर सकते हैं जियो कंपनी इस सर्विस के अंदर 2 करोड़ रिलेटर को अपने साथ रखने वाली है जिओ मार्ट आने वाले समय में फ्लिपकार्ट अमेजॉन जैसी कंपनियों को टक्कर देगी जिसके लिए कंपनी ने पूरी तैयारी ...